हिंदी दिवस कक्षा- पहली

हिंदी दिवस का आयोजन हर साल 14 सितंबर को होता है, जिस दिन हम भारतवासियों के लिए राजभाषा के रूप में हिंदी को चुनने का सम्मान करते हैं। भारत में कुल 22 भाषाएंँ हैं, जो देश के कोने-कोने में बोली जाती हैं। हिंदी, भारत की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है और यह हमारे समृद्ध और विविध देश की एकता का प्रतीक भी है|

आज कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने हिंदी गतिविधि वस्तु मेरी स्वर तुम्हारा का बहुत ही आनंद लिया|इस गतिविधि में प्रत्येक छात्र द्वारा एक-एक वस्तु का नाम लिया गया और तत्पश्चात उसमें आने वाले स्वरों के बारे में चर्चा की गई|

Comments

Popular posts from this blog

🎉GRANDPARENTS DAY CELEBRATION 🎉

हिंदी गतिविधि- संज्ञा कक्षा दूसरी