बैसाखी गतिविधि

बैसाखी गतिविधि
बैसाखी सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस पर्व को खासतौर पर पंजाब में मनाया जाता है। यह अप्रैल में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध हिंदू त्योहारों में से एक है। वैसे तो पूरे भारत में बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन पंजाब में इस पर्व को लेकर एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस दौरान खेतों में रबी की फसल पककर लहलहाती हैं, किसानों के मन में फसलों को देखकर खुशी मिलती |वह अपनी खुशी का इजहार बैसाखी के पर्व को मनाकर करते हैं।

कक्षा प्री प्राइमरी के छात्रों ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ हिंदी - बैसाखी गतिविधि में भाग लिया |सभी छात्रों ने  माचिस की तीलियों तथा सिक्कों से भांगड़ा करते हुए दो पुतले बनाए तथा खेतों में लहराती हुई फसलें भी दिखाई और उनमें रंग भरे |

Comments

Popular posts from this blog

🎉GRANDPARENTS DAY CELEBRATION 🎉

हिंदी गतिविधि- संज्ञा कक्षा दूसरी