Class 1- इ मात्रा लयात्मक शब्द करवाए गए तथा कार्य पत्रिका करवाई गई |
Wednesday, July 7, 2021
Tuesday, July 6, 2021
Log - 6.7.21 ( Tuesday)
Pre School - प्रार्थना - हे भगवान तुझे प्रणाम was done . Revise the same.
Pre Primary - अक्षर 'क' was done. Write the same in book and notebook.
Class 1- इ मात्रा अभ्यास कार्य was done. Attempt Q-3 and 4.
Monday, July 5, 2021
Log - 5.7.21 ( Monday)
Pre Primary - श्रुतलेख ( अ- अ:) was taken . Attempt Pg- 24 in the book.
Story 'Fast Food VS Grandmother 's Parathas' was done.
Friday, July 2, 2021
Log - 2.7.21 ( Friday)
Pre Primary- स्वर माला गीत ए- अ: तक करवाया गया | Revise the same .
Dictation of स्वर will be held on 5.7.21(Monday)
Class 1- इ मात्रा वाक्यों का पठन करवाया गया |
अभ्यास पत्रिका- प्र- 1 तथा 2 समझाया गया |
Thursday, July 1, 2021
योगाभ्यास
योगाभ्यास
कक्षा प्रथम के छात्रों ने पाठ - योगशाला के आधार पर अनेक योग आसनों का अभ्यास किया , उनके नाम सीखे तथा प्रत्येक आसान के फ़ायदे सीखकर और समझकर कक्षा में चर्चा की | कक्षा में सबसे पहले सूर्य नमस्कार सिखाया गया |सभी छात्रों को योग और ध्यान की विशेषताएँ तथा फायदों से अवगत करवाया गया |सभी छात्रों ने एक -एक आसान प्रस्तुत किया और बड़े ही उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में हिस्सा लिया |
हिंदी गतिविधि - सुनो, सोचो और खोजो ( Pre Primary)
हिंदी गतिविधि - सुनो, सोचो और खोजो
दिनक 1.7.21 को कक्षा प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए हिंदी गतिविधि - सुनो, सोचो और खोजो का आयोजन किया गया | इस गतिविधि के लिए सभी अभिभावकों द्वारा स्वर से संबंधित विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ छात्रों के सामने रखी गई | तत्पश्चात अध्यापिका द्वारा एक - एक करके सभी वस्तुओं के लिए संकेत भी दिए गए और छात्रों द्वारा वस्तुएँ खोजी गई |
Log - 1.7.21 ( Thursday)
Pre School- प्रार्थना- हे भगवान तुझे प्रणाम was done . Revise the same .
Pre Primary - हिंदी गतिविधि - सुनो, सोचो और खोजो was done . अ- अ: तक लिखें |
Dictation of स्वर अ-अ: will be held on 5.7.21 i.e Monday.
Class 1- इ मात्रा वाक्य करवाए गए | सभी वाक्य पढ़ें तथा लिखें |
Subscribe to:
Posts (Atom)
मात्राओं की मस्ती कक्षा - पहली
मासिक गतिविधि: मात्राओं की मस्ती कक्षा में धूम मची हमारी कक्षा में मासिक गतिविधि के तहत एक मजेदार खेल खेला गया। छात्रों को दो समूहों में बां...
-
Merry Christmas 🎄✨ 🎄 The students of class Pre Primary celebrated CHRISTMAS today. The atmosphere was lively, filled with laughter and ho...
-
A New Chapter Begins with Tiny Footprints and Bright Smiles😊😇😁😄😃😀😁 The first day of Class -1 2025 was filled with wonder, giggles, an...