Wednesday, May 7, 2025

आ तथा इ मात्रा गतिविधि


आ तथा इ मात्रा गतिविधि
छात्रों ने आ तथा इ मात्रा से संबंधित वस्तुओं को कक्षा में लाकर सभी को दिखाया। इस गतिविधि के माध्यम से छात्रों ने आ तथा इ मात्रा के शब्दों को पहचानने और उनका उपयोग करने का अभ्यास किया।

गतिविधि के लाभ
1. छात्रों को आ तथा इ मात्रा के शब्दों की पहचान करने में मदद मिली।
2. छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल का विकास किया।
3. इस गतिविधि ने छात्रों को भाषा सीखने में तथा रुचि बढ़ाने में मदद की।


No comments:

Post a Comment

मात्राओं की मस्ती कक्षा - पहली

मासिक गतिविधि: मात्राओं की मस्ती कक्षा में धूम मची हमारी कक्षा में मासिक गतिविधि के तहत एक मजेदार खेल खेला गया। छात्रों को दो समूहों में बां...