दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को कक्षा पहली में विद्यार्थियों को "ए" मात्रा के विषय में समझाया गया । सभी विद्यार्थियों को व्यंजन तथा मात्रा के साथ 10 खड़ी का अभ्यास करवाया गया । अध्यापिका द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को दिए गए व्यंजन के साथ ए मात्रा लगाकर बोर्ड पर प्रस्तुत करना था । सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ दिए गए व्यंजन को लिखा ।