Friday, September 20, 2024

हिंदी गतिविधि- व्यंजन पहचानो कक्षा -प्री प्राइमरी

दिनांक 20 सितंबर 2024 को कक्षा प्री प्राइमरी में एक हिंदी गतिविधि का आयोजन किया गया ,जिसका नाम था व्यंजन पहचानो । प्रत्येक विद्यार्थी को अध्यापिका द्वारा बुलाया गया और फ्लैश कार्ड विद्यार्थियों के सामने रखे गए और उनसे विभिन्न व्यंजन पूछे गए तथा सभी विद्यार्थियों को अपने नाम के पहले अक्षर का व्यंजन फ्लैश कार्ड भी उठाने के लिए प्रेरित किया गया । सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया ।

 

No comments:

Post a Comment

मात्राओं की मस्ती कक्षा - पहली

मासिक गतिविधि: मात्राओं की मस्ती कक्षा में धूम मची हमारी कक्षा में मासिक गतिविधि के तहत एक मजेदार खेल खेला गया। छात्रों को दो समूहों में बां...