Friday, May 13, 2022

गतिविधि- वचन बदलो

शब्द के जिस रुप से उसके एक या अनेक होने का बोध हो उसे वचन कहते है।

वचन दो प्रकार के होते है

एकवचन       बहुवचन

एकवचन – शब्द के जिस रुप से एक ही वस्तु का बोध हो उसे एकवचन कहते है।

जैसे – लड़का, बच्चा, कपड़ा, माला, पुस्तक, बंदर, मोर इत्यादि है।

बहुवचन – शब्द के जिस रुप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते है।

जैसे – लड़के, पुस्तकें, रोटियाँ  इत्यादि है।

वचन संबंधी नियम

साधारण एक संख्या के लिए एकवचन का तथा अधिक के लिए बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।

कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न एक अनेक शब्द बताए गए| 





No comments:

Post a Comment

FOOTSTEPS FOR GOOD

Our annual Sports Day offered diverse challenges that celebrated every student's strength. Coordination was key in the intense Balance t...