Thursday, April 21, 2022

व्यंजनों की नदी

कक्षा- पहली
हिंदी सामूहिक गतिविधि - व्यंजनों की नदी

दिनांक 21.4.22 को कक्षा पहली में हिंदी गतिविधि - व्यंजनों की नदी का आयोजन किया गया | इस गतिविधि में छात्रों से जमीन पर रखे फ्लैश   कार्ड को उठाने के लिए कहा गया | उसके पश्चात छात्रों से  पूछा गया कि  फ्लैश कार्ड  पर कौन सा वर्ण लिखा हुआ है| इस गतिविधि में  कौन सा वर्ण लिखा हुआ है इस गतिविधि में सभी छात्रों ने हर्ष और उल्लास  के साथ भाग लिया |

No comments:

Post a Comment

VRIKSHABANDHAN CELEBRATION 🌳🍀🌳🍀🌳🍀🌳🍀🌳🍀🌳🍀

Students celebrated Vrikshabandhan by crafting eco-friendly rakhis from waste materials and seeds. They lovingly tied these rakhis to trees...