Friday, July 23, 2021

हिंदी सप्ताह गतिविधि का नाम - आओ अविष्कार करें कक्षा पहली

हिंदी सप्ताह 
गतिविधि का नाम - आओ अविष्कार करें 
कक्षा पहली 
दिनांक 23.7.21 को कक्षा पहली  में हिंदी सप्ताह  के अंतर्गत हिंदी गतिविधि - आओ अविष्कार करें का आयोजन किया गया | इस गतिविधि में सभी विद्यार्थियों ने हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया | इस गतिविधि का उद्देश्य था विद्यार्थियों को नए - नए हिंदी शब्दों से अवगत करवाना तथा उनको मात्राओं की पुनरावृत्ति करवाना | सभी विद्यार्थियों ने क्ले तथा गूंथे हुए आटे  से वर्णों के साथ  मात्रा लगाकर विभिन्न प्रकार के शब्दों को फ़्लैश कार्ड्स  पर लिखा तथा कक्षा के अन्य विद्यार्थियों  के साथ सांझा किया |



No comments:

Post a Comment

मात्राओं की मस्ती कक्षा - पहली

मासिक गतिविधि: मात्राओं की मस्ती कक्षा में धूम मची हमारी कक्षा में मासिक गतिविधि के तहत एक मजेदार खेल खेला गया। छात्रों को दो समूहों में बां...