दिनांक - 26.7.21 को कक्षा- प्री प्राइमरी में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत मौखिक गतिविधि -मेरा पसंदीदा फल या सब्ज़ी का आयोजन किया गया | सभी विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा फल तथा सब्ज़ी के बारे में बताया तथा उसके फ़ायदे भी बताए |
दिनांक 23.7.21 को कक्षा पहली में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत हिंदी गतिविधि - आओ अविष्कार करें का आयोजन किया गया | इस गतिविधि में सभी विद्यार्थियों ने हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया | इस गतिविधि का उद्देश्य था विद्यार्थियों को नए - नए हिंदी शब्दों से अवगत करवाना तथा उनको मात्राओं की पुनरावृत्ति करवाना | सभी विद्यार्थियों ने क्ले तथा गूंथे हुए आटे से वर्णों के साथ मात्रा लगाकर विभिन्न प्रकार के शब्दों को फ़्लैश कार्ड्स पर लिखा तथा कक्षा के अन्य विद्यार्थियों के साथ सांझा किया |
मौखिक गतिविधि - मेरा पसंदीदा पेय पदार्थ बनाने की विधि तथा उसके फ़ायदे
दिनांक १९.७.२१ को कक्षा पहली में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत अति मनोरंजक मौखिक गतिविधि - 'मेरा पसंदीदा पेय पदार्थ बनाने की विधि तथा उसके फ़ायदे ' का आयोजन किया गया |सभी विद्यार्थियों ने एक - एक कर अपना पसंदीदा पेय पदार्थ बनाने की विधि बताई तथा उसके फ़ायदे बताए | सभी छात्रों ने इस गतिविधि में बहुत ही उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया |