Tuesday, June 22, 2021

राष्ट्रीय पठन सप्ताह

राष्ट्रीय पठन सप्ताह -
किताबें न केवल हमें प्रेरित करती हैं, बल्कि ज्ञान भी प्रदान करती हैं। भले ही तकनीक ने हमारे पढ़ने के तरीके में कई बदलाव लाए हैं, लेकिन इसने पढ़ने के माध्यम से ज्ञान के विभिन्न स्रोतों से जुड़ने की हमारी क्षमता को बढ़ाया है। पढ़ने के कई गुण हैं। यह हमें बाहरी दुनिया से जोड़े रखता है। यह हमारी शब्दावली को समृद्ध और विस्तारित करता है और एकाग्रता के कौशल को विकसित करता है।
कक्षा पहली में दिनांक 22.6.21 को राष्ट्रीय  पठन दिवस का आयोजन किया गया | इस गतिविधि में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आ मात्रा से संबंधित वाक्यों का पठन किया |


No comments:

Post a Comment

HAPPY DIWALI 🪔🎇🪔🎇🪔🎇🪔🎇

Dear Students and Parents Wishing you all a very Happy Diwali! May this festival of lights bring joy, prosperity, and happiness ...