हिंदी गतिविधि - क्रिया (काम वाले शब्द )
हिंदी गतिविधि - क्रिया
कक्षा द्वितीय के छात्रों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक हिंदी गतिविधि विषय -क्रिया में भाग लिया| सभी छात्रों को सबसे पहले क्रिया की परिभाषा व शब्दों से अवगत करवाया गया |
"जिस शब्द से किसी काम का करना या होना समझा जाए, उसे ’क्रिया’ कहते है"
जैसे- पढ़ना, खाना, पीना, जाना इत्यादि। सभी विद्यार्थियों ने एक- एक कर क्रिया शब्द बताए तथा एक - एक वाक्य बनाया और फ़्लैश कार्ड पर लिखा | सभी छात्रों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया |
Comments
Post a Comment