बूझो तो जानें

दिनांक -11. 12.20
हिंदी गतिविधि -बूझो तो जानें ( दो और तीन अक्षर वाले शब्द )
कक्षा प्री प्राइमरी में   बूझो  तो जानें  हिंदी गतिविधि का आयोजन किया गया | प्रत्येक छात्र को एक -एक करके कुछ वस्तुएँ  दिखाई गई और उनके नाम छात्रों से पूछे गए तथा छात्रों ने उनके नाम बताए |इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को दो अक्षर तथा तीन अक्षर वाले शब्दों से अवगत करवाना   था |सभी छात्रों ने इस गतिविधि में उत्साह के साथ हिस्सा लिया |

Comments

Popular posts from this blog

🎉GRANDPARENTS DAY CELEBRATION 🎉

हिंदी गतिविधि- संज्ञा कक्षा दूसरी