Today Independence Day was celebrated by by the students of our Club- The Eco Innovators .The students of class Pre primary and Pre school performed on the patriotic songs ,few students of class I narrated stories about the freedom fighters and the students of class II wrote pledges and slogans of freedom fighters.
दिनांक 12 अगस्त 2024 को कक्षा पहली में एक हिंदी गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसका नाम था मेरा मे सही नाम बताओ । इस गतिविधि में प्रत्येक विद्यार्थी ने एक-एक वस्तु अन्य विद्यार्थियों को दिखाकर उसका नाम पूछा और उस वस्तु से छात्रों ने वाक्यों का निर्माण भी किया और सब के साथ सांझा किया । सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया ।
दिनांक 7 अगस्त 2024 को कक्षा प्री प्राइमरी में हिंदी गतिविधि का आयोजन किया गया जिसका नाम था "मेरी सही जगह खोजो"। इस गतिविधि में बहुत से फ्लैश कर्ड पर व्यंजन क से लेकर ण तक लिखे गए और एक-एक करके छात्रों को अध्यापिका द्वारा बुलाया गया । प्रत्येक विद्यार्थी व्यंजन क से ण तक अनेक वस्तुएंँ लाए थे तथा और प्रत्येक विद्यार्थी ने वस्तुएंँ सही व्यंजन के आगे रखी और उसे वस्तु का नाम भी बताया । सभी छात्रों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया ।