Thursday, August 3, 2023

उ मात्रा गतिविधि- उ मात्रा स्टैपू

दिनांक 3 अगस्त ,2023 को कक्षा पहली में उ मात्रा से संबंधित गतिविधि करवाई गई जिसका नाम था उ मात्रा स्टैपू | अध्यापिका द्वारा फर्श पर उ मात्रा व्यंजन लिखे गए तथा प्रत्येक छात्र को  उच्चारण कर एक व्यंजन पर कूदने के लिए कहा गया| सभी छात्रों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया|

Wednesday, May 17, 2023

मेरी सही जगह खोजो

कक्षा प्री प्राईमरी के विद्यार्थियों को दिनांक 17 मई 2023 को एक गतिविधि करवाई गई जिसका नाम था मेरी सही जगह खोजें| एक -एक स्वर के फशकार्ड को मेज़ पर रखा गया और प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक कर बुलाया गया और उन्हें कहा गया कि प्रत्येक फ्लैशकार्ड के सामने उससे संबंधित वस्तु रखिए | सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया|


Friday, May 12, 2023

संज्ञा

संज्ञा की परिभाषा -  किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, गुण, भाव या स्थान के नाम  को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा का अर्थ नाम होता है, क्योंकि संज्ञा किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, गुण, भाव या स्थान के नाम को दर्शाती है। 

मात्राओं की मस्ती कक्षा - पहली

मासिक गतिविधि: मात्राओं की मस्ती कक्षा में धूम मची हमारी कक्षा में मासिक गतिविधि के तहत एक मजेदार खेल खेला गया। छात्रों को दो समूहों में बां...