हिंदी गतिविधि स्वरों का स्टेपू कक्षा - प्री प्राइमरी
गतिविधि - स्वरों का स्टैप्पू दिनांक 11.7.24 को कक्षा प्री प्राइमरी में मनोरंजक हिंदी गतिविधि 'स्वरों का स्टैप्पू' का आयोजन किया गया | सभी विद्यार्थियों को अध्यापिका द्वारा स्वर से संबंधित भिन्न भिन्न वस्तुएंँ दिखाई गई तथा वस्तु से संबंधित स्वर विद्यार्थियों द्वारा बताया गया| विद्यार्थियों को प्रत्येक स्वर पर कूदना था और स्वर का सटीक उच्चारण भी करना था| सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया |