Thursday, May 9, 2024

मासिक गतिविधि- मात्रा की यात्रा कक्षा दूसरी

दिनांक 9.5.24 को कक्षा दूसरी में मासिक गतिविधि - "मात्रा की यात्रा" का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में अध्यापिका  द्वारा  विद्यार्थियों को अनेक वस्तुएंँ दिखाई गईं और उन्हें वस्तुओं के नाम लिखने के लिए कहा गया और इस दौरान दूसरी अध्यापिका द्वारा थोड़े- थोड़े समय के अंतराल समय खत्म होने की सूचना घंटी बजाकर दी गई।
सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि का खूब आनंद लिया ।

WORLD HEALTH DAY 🌎💉🩺❤️🗣️🧠💪🍎🥝🥑🥦🍉🥗

Today, on the occasion of World Health Day , students of class 1 participated in an engaging and educational activity focused on **My Health...